Saturday, 29 July 2017

महिलाओं को बांझपन से मुक्‍ती दिलाए ये 8 घरेलू उपचार

कम से कम एक वर्ष तक नियमित, समयोचित एवं बिना किसी गर्भ-निरोधक का उपयोग करते हुए सम्भोग करने वाली स्त्री, जब गर्भधारण करने में असमर्थ रहती है, तो उसे बांझपन या बाँझपन से जुडी समस्या माना जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, गर्भावस्था बनाए रखना और एक जीवित बच्चे को जन्म ना दे पाने में असमर्थता भी, बांझपन में ही सम्मिलित हैं। स्त्रियों में प्रजनन क्षमता विभिन्न स्वास्थ्य समस्यायों से प्रभावित हो सकती है, जैसे कि :- पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओ), ऐंडोमेटरिओसिज़, श्रोणि सूजन की बीमारी, गर्भाशय फाइब्रॉएड, एनीमिया, थायराइड की समस्याएं, अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूबज़, कैंडिडा और यौन संचारित रोग (एसटीडी) इत्यादि ।

इसी प्रकार अधिक मदिरा-सेवन, धुम्रपान, आयु (35 वर्ष से अधिक), मोटापा, अत्यधिक-तनाव, अनियमित एवं दर्दपूर्ण माहवारी की समस्या, पोषण-रहित भोजन या फिर अत्यधिक शारीरिक-प्रशिक्षण भी स्त्री की गर्भ-धारण क्षमता को प्रभावित करते हैं । ऐसे में, इन-विट्रो-फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) या सरोगेट-मां के माध्यम से कई महिलाएं बच्चा प्राप्त करने में सफल हुई हैं। परन्तु हर एक स्त्री इन तकनीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकती, क्योंकि महंगी होने के कारण यह हर एक की पहुँच में नहीं हैं।

इन परिस्थितियों में, कुछ प्राकृतिक और हर्बल उपचार भी बांझपन के मूल कारणों से लड़ने, और गर्भवती होने की संभावनाओं को बढाने में मददगार हैं। स्वस्थ जीवन-शैली, जैसे कि :- नियमित व्यायाम एवं स्वस्थ-आहार भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। यहाँ स्त्री-बाँझपन के निवारण हेतु आठ शीर्ष उपचार दिए गए हैं ।

1. अश्वगंधा 
यह जड़ी बूटी हार्मोनल-संतुलन को बनाए रखने और प्रजनन अंगों के समुचित कार्य-क्षमता को बढ़ावा देने में कारगर है । यह बार-बार हुए गर्भपात के कारण, शिथिल-गर्भाशय को समुचित आकर में लाकर उसे स्वस्थ बनाने में मदद करती है। गर्म पानी के एक गिलास में अश्वगंधा चूर्ण का 1 चम्मच मिश्रण बनाकर, दिन में दो बार लें ।

2. अनार 
यह गर्भाशय के रक्त प्रवाह में वृद्धि करता है, और गर्भाशय की दीवारों को मोटा कर के गर्भपात की संभावना को कम करने के लिए सहायक है। साथ ही, यह भ्रूण के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देता है । अनार के बीज और छाल को बराबर मात्रा में मिलाएं उसका महीन चूर्ण बनाकर, एक एयर-टाइट जार में रख लें । कुछ हफ्तों के लिए दिन में दो बार गर्म पानी के एक गिलास के साथ इस मिश्रण का आधा चम्मच लें । आप ताजा अनार-फल भी खा सकते हैं, और अनार का ताज़ा रस भी पी सकते हैं ।

3. दालचीनी 
दालचीनी डिम्ब-ग्रंथि के सही-सही रूप से कार्य करने में मदद कर सकती है । और इस तरह से बांझपन से लड़ने में प्रभावशाली सिद्ध हो सकती है । यह पी सी ओ, बांझपन के मुख्य कारणों में से एक, के इलाज में भी मदद करती है। गर्म पानी के एक कप में, दालचीनी पाउडर का 1 चम्मच मिलाएं । कुछ महीनों के लिए दिन में एक बार इसे पीते रहें । इसके अलावा, अपने अनाज, दलिया, और दही पर भी दालचीनी पाउडर का छिड़काव कर के इसे अपने आहार में शामिल करें।

4. एक अच्छा-संतुलित आहार लें 
एक अच्छी तरह से संतुलित आहार लेना, प्रजनन क्षमता में सुधार के लिए एक और महत्वपूर्ण कारक है। एक स्वस्थ, संतुलित आहार स्वास्थ्य की उस दशा या बीमारियों को रोकने में मदद करता है जो बाँझपन का कारण हो सकती हैं साथ ही, यह गोदभराई की संभावना को बढाता है ।

5. खजूर 
 खजूर, गर्भ धारण करने के लिए, आपकी क्षमता को बढाने में मदद कर सकते हैं। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जैसे कि:- विटामिन ए, ई और बी लोहा और अन्य ज़रूरी खनिज, जोकि एक महिला को गर्भ धारण करने के लिए और गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म तक आवश्यक हैं। 2 बड़े चम्मच कटे हुए धनिये की जड़ के साथ 10 से 12 खजूर (बीज के बिना) पीस लें। पेस्ट बनाने के लिए गाय के दूध के ¾ कप मिलाएं और इसे उबाल लें। इसे पीने से पहले ठंडा होने दें। अपनी अंतिम माहवारी की तारीख से, एक सप्ताह के लिए, इसे दिन में एक बार पियें। एक स्वस्थ-नाश्ते के रूप में प्रतिदिन 6-8 खजूर खाते रहें और दूध, दही और स्वास्थ्य-पेय में भी कटे हुए खजूर का समावेश करें।

6. विटामिन-डी 
विटामिन-डी गर्भावस्था के लिए और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए आवश्यक है। वास्तव में, विटामिन-डी की कमी, बांझपन और गर्भपात का कारण हो सकती है । सुबह- सुबह 10 मिनट के लिए धूप जरूर सेकें ताकि आपके शरीर में विटामिन-डी का निर्माण हो सके । विटामिन-डी से युक्त भोजन जैसे कि सामन (salmon), पनीर, अंडे की ज़र्दी और विटामिन-डी से सशक्त भोज्य-पदार्थों का सेवन करें । आप विटमिन-डी का सेवन गोलियों के रूप में भी कर सकती है परन्तु अपने चिकित्सक से परामर्श के बाद ।

7. बरगद के वृक्ष की जडें 
आयुर्वेद के अनुसार, बरगद के पेड़ की कोमल जडें महिला-बांझपन के इलाज में प्रभावी हैं । कुछ दिनों के लिए धूप में एक बरगद के पेड़ की कोमल जड़ों को सुखाएं । फिर इसका महीन चूरण बनाकर एक बंद डिब्बे में रख लें । एक गिलास दूध में चूरण के 1 से 2 बड़े चम्मच मिलाएं । माहवारी का समय खत्म होने के बाद लगातार तीन-रातों के लिए, खाली पेट इसे एक बार पियें । इसे पीने के बाद एक घंटे के लिए कुछ भी खाने से बचें । कुछ महीनों के लिए इस उपाय का पालन करें।

8. योग प्रजनन क्षमता को बढ़ावा देने में मदद हेतु कुछ योगासन है जैसे कि :- नाड़ी- शोधन प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, पश्चिमोत्तानासन, हस्तपादासन, जानू शीर्षासन, बाधा कोनासना, विपरीत-करणी और योग निद्रा इत्यादि । याद रखें, योग का लाभ लेने के लिए इसे ठीक-प्रकार से किया जाना चाहिए।

http://www.hashmi.com/

Friday, 28 July 2017

महिलाओं की योनि में खुजली के कुछ प्रमुख कारण

महिलाओं या लड़कियों की योनि में खुजली होना एक आम समस्या है। यूं तो ज्‍यादातर महिलाएं इस बारे में खुल कर बात नहीं करती लेकिन जब यह समस्‍या असहनीय बन जाती है तब जा कर कुछ महिलाएं अपना मुंह खोलती हैं। योनि खुजली योनि (गुप्तांग) की बाहरी त्वचा पर खरोंचने की इच्छा को कहते हैं। यह एक कष्टप्रद समस्या है जिसका समय रहते इलाज बेहद जरूरी होती है। यह महिलाओं के लिए एक चिंताजनक समस्या है, खासकर अगर यह जीर्ण (क्रोनिक) रूप में होती है, और यह बहुत बड़ी असुविधा का कारण बन सकती है।

महिलाओं या लड़कियों की योनि में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों में खमीर संक्रमण (ईस्‍ट इन्फेक्शन) होना, रोजाना सफाई-धुलाई न करने से अस्वच्छता का होना या फिर किसी एलर्जी के कारण हो सकता है। सेक्‍स, ज्‍यादा चीनी के सेवन, एंटीबॉयोटिक्‍स या फिर कमजोर इम्‍मयून सिस्‍टम की वजह से योनि में खमीर की संख्‍या बढ जाती है। यहां तक कि जो आप सुगन्‍धित बॉडी वॉश का प्रयोग करती हैं वह भी योनि के पीएच लेवल को बिगाड़ सकती है। ये दोनों कारण भी योनि के खुजली के कारक हो सकते हैं जिसका समय रहते रोकथाम और इलाज किया जाना बहुत जरुरी है।

योनि खुजली योनि की त्वचा और आसपास के क्षेत्र के एक झुनझुनी या असहज जलन है। खुजली प्रभावित क्षेत्र को खरोंचने के लिए इच्छा हो सकती है। खुजली और जलन दोनो एक खमीर संक्रमण है, इसके अलावा यह कैंडिडिआसिस के रूप में भी जाना जाता है और यह काफी आम है तथा इसके कई संभावित लक्षण हैं। लक्षण योनी मोटी, योनि से सफेद स्राव और लेबिया की सूजन, योनि के आसपास की त्वचा शामिल हैं। खमीर संक्रमण कभी कभी सेक्स के माध्यम से फैल सकता है, लेकिन हमेशा नहीं। ऐसी स्थिति में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ डॉक्टर की उचित सलाह ली जानी चाहिए। अन्यथा शुरुआती संक्रमण और तकलीफदेह साबित हो सकता है।
यह समस्या खराब और गंदे अंडर गारमेंट पहनने से भी हो सकती है। साथ ही योनि के आसपास के अवांछित बालों को हटाने के दौरान रेजर या क्रीम के इस्तेमाल से हुई एलर्जी से भी खुजली हो सकती है।

http://hashmi.com/

Wednesday, 26 July 2017

स्तनों का आकार बढ़ाने के आसान तरीके

स्तन स्त्रियों की शारीरिक सुन्दरता को बढ़ाने वाला शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। स्तन का अच्छा आकार स्त्रियों को आकर्षित बनाता है, साथ ही स्त्रियों का आत्मविश्वास बढाता है।  किन्तु हर स्त्री के पास उनकी लम्बाई, वजन और व्यक्तित्व से मिलने वाले अच्छे स्तन नही होते. किसी की लम्बाई बड़ी बड़ी है तो स्तन छोटे है, तो किसी की वजन कम है पर स्तन बड़े बड़े हो जाते है।  ऐसा होने पर औरतें समाज में बैठने में हिचकिचाने लगती है।  अगर आप भी ऐसा ही महसूस करती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जो आपके स्तन को न सिर्फ बढ़ायेंगे बल्कि आपके स्तन को एक अच्छा आकर भी देंगे जिससे आपकी सुन्दरता में निखार आता है।

आप अपने आहार को सतुंलित करके अपने ब्रेस्ट को सही आकार दे सकती हैं। ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। फल, हरी सब्जियां और साबुत अनाज का सेवन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करें।

ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने के लिए व्यायाम सबसे आसान तरिका है। व्यायाम करने से आपके शरीर की सुंदरता में भी निखार आएगा। इसके लिए आप दोनों हाथों में 5 किलो वजन ले और एक कुर्सी पर बैठे जाए, और इसे लिफ्ट करें। ध्यान रखें कि आपके हाथ आपके कंधे के बराबर हों।

विटामिन की खुराक लेने से भी ब्रेस्ट का आकार बढ़ता है। विटामिन की खुराक लेना स्वाभाविक रूप से आपके ब्रेस्ट के आकार को बढ़ावा देने में मदद कर सकता हैं।

तत्काल परिणाम के लिए सर्जरी सबसे अच्छा तरीका है, और साथ ही ब्रेस्ट को बढ़ाने के लिए यह सबसे प्रभावी तरीका भी है। हालांकि इस तरीके के कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आ सकते हैं और ये काफी ज्यादा महंगा भी होता है।

इन सरल और सफल उपचारों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर और कुछ सप्ताह की प्रतीक्षा के बाद आप पाएंगी कि आपके स्तन का आकर पहले से सफलतापूर्वक बढ़ गया है। ये ब्रेस्ट इनलार्जमेंट टिप्स आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने,आपको अधिक लोगों की नजर में लाने,फिट और आकर्षक बॉडी शेप देने में अहम योगदान भी देगा।
http://bigbxl.com/

Monday, 24 July 2017

क्यों होता है पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन ?

इरेक्टाइल डिसफंक्शन पुरुषों में होने वाला एक यौन रोग है, जिसे इम्पोटेंस या नपुंसकता के नाम से भी जानते हैं। यह एक तरह से यौन निष्क्रियता जैसी बीमारी है, जिसमें पुरुष अपने पार्टनर के साथ सेक्स बना पाने में सक्षम नहीं होते हैं। क्योंकि, यह समस्या तब उत्पन्न होती है, जब उनके सेक्स ऑर्गन में ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से काम नहीं करता है। जिस कारण उनके प्राइवेट अंग की आर्टरीज (धमनियों) में  ब्लड सर्कुलेशन में कमी आ जाती है, जिससे कि वह सेक्स कर पाने में असफल होते हैं।

हालांकि, इस तरह की समस्या एक बढ़ती उम्र के साथ ज्यादातर होती है, वहीं दूसरी ओर यदि इस तरह की समस्या किसी युवा को हो रही है, तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं। क्योंकि पुरुषों में, अंतरंग संबंधों के लिए जनन अंगों में रक्त का उचित प्रवाह होना जरूरी है, लेकिन ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं, जिनके कारण व्यक्ति के सेक्स ऑर्गन में ब्लड सर्कुलेशन नहीं होता। आमतौर पर, इस तरह की समस्या उन व्यक्तियों में ज्यादा पाई जाती है, जिनमें हृदय रोग, तनाव, चिंता या फिर किसी ऐसी दवाई का प्रयोग जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने के मुख्य कारण


  • ह्रदय रोग के कारण
  • ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट के कारण
  • डायबिटीज के कारण
  • मोटापे के कारण
  • पार्किंसंस रोग (तंत्रिका तंत्र से जुड़े रोग)
  • धूम्रपान
  • कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने के कारण
  • दवाओं द्वारा नशा करना
  • या किसी अन्य दवा का प्रयोग
  • मानसिक दबाव के कारण
  • बढ़ती उम्र के कारण
इसके अलावा, मेटाबोलिक सिंड्रोम जो कई सारी ऐसी समस्याओं का समूह होता है, जिसमें व्यक्ति का ब्लड प्रैशर, इन्सुलिन स्तर, कोलेस्ट्रॉल की समस्या और मोटापा सब एक साथ होता है, जिस कारण यह समस्या उत्पन होती है। हालाँकि, आप इस समस्या से छुटकारा पाने में अपने डॉक्टर से संपर्क करें और खुल कर अपनी समस्याओं को रखें।

Friday, 21 July 2017

लिंग का साइज बढ़ाने के नैचरली टिप्स

हर पुरुष के लिंग मे लंबाई, मोटाई तथा स्थिरता में भिन्नता तो अवश्य होती पर इस भिन्नता का यौन संतुष्टी, गर्भाधारण तथा यौन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पडता. वास्तव में स्त्री के योनि का उपरी एक तिहाई भाग ही यौन स्पर्श के प्रति संवेदनशील होता है. अत; उत्तेजित अवस्था मे यदि शिश्न की लंबाई केवल 2 से.मे. भी हो तो वह अपने यौन साथी को प्रयाप्त यौन आनंद प्रदान करा पाने मे सक्ष्म होता है.
बॉडी की निगेटिव इमेज से सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी ग्रसित रहते हैं। पुरुषों में हीन भावना की जो सबसे आम समस्या है वह उनका अपने पेनिस (लिंग) के साइज को लेकर चिंतित रहना। अगर आप भी हैं इस परेशानी से पीड़ित हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है अपनाइए ये टिप्स और नैचरली बढ़ाइए अपने लिंग का साइज… 

तनाव कम करिएः

निराशा और तनाव भी पेनिस के साइज को घटा देते हैं क्योंकि तनाव की स्थिति में ब्लड पेनिस से वापस लौट जाता है और पेनिस का साइज बढ़ नहीं पाता। परफॉर्मेंस का डर भी पेनिस के छोटे होने के कारणों में से एक है।

स्मोकिंग करना छोड़ दें:

सिगरेट के छोटे-छोटे कण धमनियों को ब्लॉक कर देते हैं जिससे शरीर के सभी हिस्सों तक पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं पहुंच पाता और शरीर के ठीक से विकास नहीं हो पाता। यही बात शरीर के दूसरे हिस्से के साथ पेनिस पर भी लागू होती है। इसलिए स्मोकिंग करना बंद कर दें।

हाई कैलरी के खाने को न कहें:

ज्यादा फैट और कैलरी वाले खाने से न सिर्फ दिल की बीमारियों का खरता बढ़ जता है बल्कि पेनिस के छोटे होने का भी खतरा रहता है। ऐक्ससार्इज और शारीरिक मेहनत न करने पर आपके धमनियों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का भी खतरा रहता है, जिससे आपके लिंग में बल्ड सर्कुलेशन कम हो सकता है। इसलिए मोटे और स्वस्थ पेनिस (लिंग) के लिए जंक फूड खाना छोड़ दें।

नियमित एक्सर्साइज करें:

सिर्फ मजबूत मसल्स और वेट कम करने के लिए ही जिम जाने की वजह नहीं होती। अगर आप अपने पेनिस (लिंग) का साइज बढ़ाना चाहते हैं तो जिम जाइए, जिससे धमनियां का रास्ता साफ हो और बल्ड सर्कुलेशन भी ठीक ढंग से हो।

पेट का फैट कम करिएः

ज्यादा भारीभरकम पेट से पेनिस (लिंग) छोटा लगने लगता है। भले ही पेनिस (लिंग) बड़ा भी है लेकिन आपके भारीभरकम पेट के सामने वह छोटा ही नजर आएगा। इसलिए पेट के फैट को कम करिए।

ज्यादा सब्जियां और फल खाएं:

उन फलों और सब्जियों को खाएं जिनमें ऐंटि-ऑक्सिडेंट ज्यादा हो। यह कंपाउंड धमनियों में मौजूद फ्री रेडिकल्स से लड़ता है और धमनियों को मजबूत बनाता है। इसलिए ऐंटि-ऑक्सिडेंट से भरपूर फल और सब्जियों के सेवन से आप अपने पेनिस के साइज को बढ़ा सकते हैं।

मेडिटेशन करें:

बेहतर सेक्स लाइफ के लिए मेडिटेशन करिए या योगा करिए। मेडिटेशन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और पेनिस का साइज बढ़ता है।

vxj vki ;s lc ugha dj ldrs rks bykt gsrq ge ls
lEiZd djssa

Thursday, 20 July 2017

Big BXL - The World's TOP RATED Breast Enlargement



Big BXL Capsule (manufactured by Hashmi Unani Pharmacy a GMP certified company) has been the proven solution for immediate and long term results for hundreds of thousands of women. Unfortunately many breast enhancement supplements currently available use low quality or unsafe ingredients and cheap fillers to cut costs. Big BXL however, consists of a revolutionary highly concentrated breast augmentation formula, utilizing the highest grade ingredients, produced in GMP certified facilities. Big BXL’s unique formula is a proprietary blend of mast genic herbs and exotic plant extracts that has been shown to increase a woman's breast size by stimulating new cell growth in the mammary glands. Why waste a fortune on expensive and dangerous surgery for an unnatural and fake looking appearance when you can have real thing for a fraction of the cost. Big BXL Capsule is meant for one purpose: Enhancing the appearance and size of the breast/boobs. The special blend of ingredients is designed to enhance your breasts to have a fuller, firm, soft youthful appearance. Big BXL Capsule ingredients are 100% hormone free, giving a natural enhancement to your breasts with no worries!
For further details on Big BXL capsule contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com 
                                    
http://www.oneshoppingpoint.com/product/big-b-xl-bust-firming-capsule/

Wednesday, 19 July 2017

Mughal-e-Azam plus Make Guys Last Longer In Bed



Are you looking for premature ejaculation cure? If yes then you are at the right place. We have over 40 years of experience treating thousands of men suffering from the most complicated health issues. Premature ejaculation or PE is also known as early ejaculation or early discharge. It is one of the commonest sexual problems in men. Now the good news is that premature ejaculation can be easily dealt with the help of natural Mughal-e-Azam plus capsule. It contains potent herbs that prolong sexual excitement. If you ejaculate just within 2 to 3 minutes then Mughal-e-Azam plus is all that you need to delay ejaculation. This capsule helps to lower down the hyper activity of the sexual organs and prolong your penetration time as well as ejaculation delays. Mughal-e-Azam plus also curbs activity of the muscles, nerves and fibrous tissues in the male genital area to strengthen your grip on ejaculation. The herbal formula regulates ejaculation and lets you have an erection for a longer time and helps you to achieve the pleasure of orgasm and have a satisfied sexual experience. Mughal-e-Azam plus capsule naturally control premature ejaculation problems in men. The formula is composed of 100% natural herbs and delays ejaculation by giving you ultimate satisfaction. Mughal-e-Azam plus capsule not only helps you delay ejaculation but also spices up your overall sexual life. It boosts sexual pleasure and orgasmic experiences.
For further details on Mughal-e-Azam Plus contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com

http://www.oneshoppingpoint.com/product/mughal-e-azam-plus-capsule-stimulant-for-men/

Monday, 17 July 2017

Increase Your Libido with Extream X plus Capsule

Stress, diet, age and health all have an impact on a man's libido. These common factors can either have a negative impact or positive on your desire for sex. Have you ever thought how to increase libido to match that of your partners? It is possible to increase male libido to a healthier level with the help of Extream X Plus capsule. Extream X plus Capsule (manufactured by Hashmi Unani Pharmacy a GMP certified company) is one of the most effective natural sex enhancer pills for men to improve stamina and lovemaking performance. Low libido can affect the married life and it's important to find a solution to this problem as soon as possible. The best thing about Extream X Plus capsule is that it addresses all the underlying problems concerning your lack of desire. When you have low libido, nerves of genital area will become flaccid and unresponsive. It will reduce the desire. And it will also affect your performance in bed. Increasing libido is simple as adding the Extream X Plus daily supplement to your routine. Over a short amount of time, Extream X plus will increase libido naturally and maintain that higher level without any negative side effects. In many cases there's usually a discrepancy between libido levels in a relationship. Couples now have the ability to control and increase libido to the desired levels to further increase their enjoyment from sex. Extream X Plus is used to alleviate fatigue and to increase physical endurance. It enhances staying power and supercharges your libido.

For further details on Extream X Plus contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com


http://www.oneshoppingpoint.com/product/extreme-x-capsule/

Sunday, 16 July 2017

Burn Excess Fat and Lose Weight with Slime XL

Slime XL is a natural supplement that assists in general weight loss, while other weight loss medicines might have several side effects. Slime XL is one the natural supplements in India which is made from all herbal ingredients which are known to benefit human beings in a natural way. Slime XL contains clinically tested ingredients that help losing weight which is otherwise not possible by exercise or dieting alone. Slime XL 's formula is designed to be a complete and balanced slimming solution, and takes care of the 4 main areas of weight loss. Slime XL boosts your Metabolism & speed of digestion. Metabolism is critical for weigh management as people with higher metabolism never put on excess weight no matter how much & what they eat. A higher metabolism also ensures you get essential nutrients & vitamins to manage weight. Slime XL acts as a Natural Fat Burner and helps burning excess fat from your body without any weakness. It helps your burn fat from Stubborn Areas of your Body like Stomach, Thighs, and Bottom etc. Slime XL has special natural ingredients that reduces your craving for sugar & neutralizes excess sugar in your body. Therefore Slime XL is critical for people suffering from Diabetes & helps these people lose weight in safe and natural way. Cholesterol and Triglycerides are one of the main agents concerned with obesity. Higher level of both cholesterol and triglycerides may inflamate obesity and other diseases related to heart which can result in fat accumulation in the body. Slime XL natural ingredients are known to help reducing cholesterol and triglycerides in a natural way thus promotes a health body and heart.


For further details on Slime XL contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com


http://www.oneshoppingpoint.com/product/lose-weight-fast-slim-xl-capsule/

Thursday, 13 July 2017

Vaginal Tightening Cream to Tighten the Vaginal Walls

Nowadays all over the world females are looking for vagina tightening creams and looking for how to tighten vagina in a natural way. A surgical procedure called Vaginoplasty is also getting very popular among affluent women, but Dr Hashmi offers natural remedies and safe options to tighten the vagina without causing side effects. Vagitot cream (manufactured by Hashmi Unani Pharmacy a GMP certified company) is one among the best recommended herbal remedies by health practitioners. It can be described as a health tonic to regain the elasticity of genital walls and muscles. All the ingredients included for the production of Vagitot cream are clinically approved. Terminalia Chebula and quercus infectoria are two main ingredients added for the preparation of Vagitot cream. This herbal supplement ensures complete safety and can be used by women of all ages. Reshaping vaginal walls, increasing sensitivity, and increasing pleasure during lovemaking are other benefits of using Vagitot cream. Applying a topical Vagitot women sex cream is a best method suggested to tighten a saggy vagina fast and naturally. It is a perfect painless treatment recommended for those women suffering from loose genital trouble. Vagitot cream repairs the damaged cells and tones the skin of the vagina. It helps in removing the infections and increases the blood flow in vagina cells that makes the cells healthier for better functioning. This vagina tightening cream is made of only pure natural herbs that are selected after extensive research and testing which makes it completely safe from risk of side effects.
For further details on Vagitot Cream contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com 
http://www.oneshoppingpoint.com/product/vagitot-vaginal-cream/ »

Monday, 10 July 2017

Get Your Penis of Your Dream with Sikander-e-Azam plus



Thousands of men all over the world are not satisfied with their penis size. Men should take more care about their sexual health. Using penis vacuum pumps, weight hangers, surgery only make harm for their sexual potential and for sure will have bad effects in future. And it is not only scars, penis bruised, damage of blood capillaries and vessels, but possibly causes impotence after some years. Don’t waste your life and let’s enlarge your penis with natural penis capsules! Sikander-e-Azam Plus (manufactured by Hashmi Unani Pharmacy a GMP certified company) is one of the most popular products on the market, placing 1st in surveys on penis enlargement drugs. Clinical tests showed that natural increasing the size of your penis with herbal penis growth capsules Sikander-e-Azam plus results in the prolonged erection. Its herbal composition has no side effects. Men all over the world have tried unique Sikander-e-Azam Plus capsules and they helped them to get bigger, fuller and thicker penis. These key ingredients work together to increase blood flow to the penis. The result is a harder and longer lasting erection. Sikander-e-Azam plus, unlike many prescription drugs, can be safely used at any time so there is no waiting for you or your partner. Sikander-e-Azam plus also gives you greater control over your ejaculation, while giving you greater sexual energy. Sikander-e-Azam plus helps you gain up to 2 inches in length and girth in just 2-3 months.
For further details on Sikander-e-Azam Plus contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com .

Wednesday, 5 July 2017

Grow Bigger Breasts with Breast Enhancement Capsule

Large, full breasts are considered a sign of female beauty, so it's no wonder many girls and women will go any length to get a bigger bust. A curvy figure not only increases confidence and self-esteem, but it also makes a woman more appealing to her partner. Though breast augmentation surgery is popular because of its instant results, natural breast enlargement is a safe and inexpensive alternative to going under the knife. One natural breast enlargement method that you can try is breast enlargement herbal treatment. Big BXL Capsule (manufactured by Hashmi Unani Pharmacy a GMP certified company) is a non-invasive, all-natural to increase the flow of blood in the breast area, improve the appearance of the breasts, and stimulate breast growth. One benefit of using Big BXL Capsule is increased circulation. Since phytoestrogens travel through the bloodstream, the more blood you have flowing to your breasts, the easier it is for your breast receptors to pick up what they need in order to grow. It also improves overall skin tone, making the breasts feel and look healthier. During puberty a woman's body naturally produces estrogens which help in the development of new tissue. This hormone determines the size, shape, and fullness of a woman's breasts. Lower levels of these hormones will result in smaller, less developed breasts. Big BXL Capsule triggers breast growth in two ways: by mimicking the effects of estrogen and by stimulating the production of prolactin. Both of these hormones are crucial to the development of the breasts. Big BXL Capsule safely and naturally stimulates tissue growth resulting in bigger, firmer, and fuller breasts.

For further details on Big BXL capsule contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com




http://www.oneshoppingpoint.com/product/big-b-xl-bust-firming-capsule/

Sunday, 2 July 2017

Enjoy Thicker and Larger Penis



Living with a small and non-thick penis can be devastating to a man for more than one reason. He lacks a certain feeling of self-confidence with this problem and many areas of life will begin to suffer. For years men have been dealing with this problem. Making excuses for their poor sexual performance, avoiding intimate contact with the women they love and often times sinking into a deep depression that is hard to break. Sikander-e-Azam plus is the world's best male enhancement package to combine safe, natural and effective ingredients to treat overall sexual problem both internally and externally. It provides you with a safe chemical free alternative to boost your overall sexual health. Our penis enlargement medicine Sikander-e-Azam plus capsules are the best in the market due to its fresh herbal ingredients. You will get up to 2 inches in length and 25% increase in girth. After using the medicine you will feel changes and difference which makes our customer satisfied in all ways. We have long record of satisfied customers who come to us again and again when they need any help regarding sexual health. By combining powerful herbal extracts, Sikander-e-Azam plus is formulated to provide powerful and fast acting nutrients that are known to support and stimulate male enhancement. This capsule is known to work in helping users to improve strength, sexual stamina, and also provides the potential to increase semen volume. Penis enhancement pills are often considered the most popular method of penis enlargement due to their convenience and effectiveness overall. Sikander-e-Azam plus capsules work by increasing blood flow within the penis the area of the penis that controls penile girth (thickness). This increased blood flow stretches and enlarges those veins. In time, a thicker feeling head and shaft will result.

For further details on Sikander-e-Azam Plus contact us at +91- 9690666166 or email us at hashmiherbal026@gmail.com

http://www.oneshoppingpoint.com/product/sikander-e-azam-plus-male-energy-giving-supplement/